UP Board Breaking News : युपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी महीने मे किया जाना है, ऐसे मे 16 फरवरी से परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसके अन्तर्गत लाखो की संख्या मे छात्र एवं छात्राओ द्वारा पढाई को और भी तेजी से शुरु कर दी है, जिसके अन्तर्गत अभी कुछ नए बदलाव आगामी भर्ती परीक्षा मे किया जाना है, जिसको लेकर ज्यादातर परीक्षार्थीयो को संदेह बना हुआ है, आइए जानते है, इस नए नियम के बारे मे विस्तार से।
UP Board
UP Board Exam : बोर्ड परीक्षा मे प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कम से कम 10वीं, 12वीं मे कुल मिलाकर 58 लाख से ज्यादा उम्मीदवारो ने पंजीकरण किया है। जिसमे 31.2 लाख छात्र 10वीं मे तथा 27.5 लाख छात्र 12वीं मे परीक्षा मे हिस्सा लेगे जिसके लिए प्रदेश के सभी 75 जिलो मे कुल 8752 केंद्रो पर परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
युपी बोर्ड परीक्षा मे नया नियम : इस बार परीक्षा को काफी ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए बोर्ड द्वारा नया नियम जारी किया है, जिसमे बताया जा रहा है, की प्रत्येक परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका सिलवाई जाएगी। इस प्रक्रिया को करने का मुख्य कारण यह है, की बीच से कापीयो की अदला बदली नही हो सकेगी।
इस बार परीक्षा मे उत्तर पुस्तिकाओ पर बारकोड और मोनोग्राम जैसे चिन्ह होगे। इन सभी बदलाव का प्रमुख कारण नकल करने व कराने वालो पर शिकंजा कसने पर बोर्ड पूरी तरह तैयार है।
UP Board Biggest News
बोर्ड परीक्षा मे जबसे तिथि का ऐलान किया गया है, तब से बहुत से बहुचर्चित चैनल समाचार एजेंसी व अन्य सोशल मिडिया द्वारा परीक्षा पर भ्रामख खबरो को दिखा रही है, जिसमे परीक्षा का रद्द व बच्चो को प्रमोट करने जैसे मामले सामने आ रहे है, जिसका सीधा असर विद्यार्थियो पर पडता है ऐसे मे ऐसी अफवाहो से दुर रहे।