Ghazipur News: कासिमाबाद तहसील बनी भ्रष्टाचारी अड्डा, निलंबित लेखपाल कर रही धन उगाही

 Ghazipur News : कासिमाबाद तहसील बनी भ्रष्टाचारी का अड्डा,निलंबित लेखपाल कर रही धन उगाही

गाजीपुर: कासिमाबाद तहसील पूरी तरह से भ्रष्टाचारी का अड्डा बन चुकी है ।ज्ञातव्य है कि तहसील क्षेत्र के नसरुद्दीन पुर ग्राम सभा की महिला लेखपाल मनसा कुशवाहा को घूस लेने का ऑडियो व वीडियो वायरल होने के बाद 5 दिसंबर को कासिमाबाद के एसडीएम वीर बहादुर यादव ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर निलंबित कर दिया था जिसके बाद से मनसा कुशवाहा लगातार तहसील के अपने कार्यालय में आती रही तथा अपने क्षेत्र में भी जाकर कार्य करती है तथा क्षेत्र के किसानों से खसरा बनाने, पैमाइश करने, वारासत करने तथा अन्य कार्यों के नाम पर मोटी रकम ऐंठती रही है।

क्या है पूरी अपडेट -

आखिरकार जब इस लेखपाल को एसडीएम के द्वारा निलंबन किया गया तथा नायब तहसीलदार जयप्रकाश सिंह के द्वारा जांच की जा रही है ऐसी परिस्थितियों में इसको कार्य करने के लिए आदेश किसने दिया कहीं ना कहीं तहसील के आला अधिकारियों के मिलीभगत से ही यह कार्य कर रही है तथा इसका धन उगाही करना जारी है। ग्राम सभा के किसानों में लेखपाल को लेकर के भय का माहौल बना हुआ है कि कब ,किससे पैसा लेकर किसी के खिलाफ कार्य कर सकती है। तथा इस योगी सरकार में जो अपने जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए जानी जाती है इस सरकार में भी किसानों को न्याय नहीं मिल पा रहा है चुकी मनसा कुशवाहा इस तहसील की एक विवादित लेखपाल है जो अपने धन उगाही के लिए जानी जाती है। नसरुद्दीनपुर ग्राम सभा के कई किसानों से हमारे संवाददाता ने जब संपर्क किया और इसके बारे में पूछा तो नाम ना छापने की शर्त पर कई किसानों ने इसके धन उगाही को स्वीकार किया तथा बताया कि पूरा ग्रामसभा इस लेखपाल से त्रस्त हैं।

Ghazipur News, ग़ाज़ीपुर न्यूज़

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD