Ghazipur News : खबर का असर.... डीपीआरओ ने कहां होगी कार्रवाई


Ghazipur News : खबर का असर.... डीपीआरओ ने कहां होगी कार्रवाई

 बिना कार्रवाई रजिस्टर के सफाईकर्मचारी के पेरोल पर हो जाता है हस्ताक्षर

 गाजीपुर।करंडा ब्लाक के भवानीपुर उर्फ तिवारीपुर में तैनात सफाई कर्मचारी सुरेंद्र नाथ राम बिना ग्रामीणों के हस्ताक्षर कराये,बिना कार्रवाई रजिस्टर के सचिव राजनाथ पाल और अधिकारियों के मिलीभगत से पेरोल पर हस्ताक्षर हो जाता है, जिससे सफाई कर्मचारी का वेतन आहरित हो जाता है।

सफाई कर्मचारी सुरेंद्र कुमार राम ने बताया कि कोई कार्रवाई रजिस्टर नहीं मांगता है।

सचिव ने गर्दन बचाने के लिए बोला झूठ-

इस बाबत सचिव राजनाथ पाल से फोन पर बात चीत में बताया कि कार्रवाई रजिस्टर बना है।

इस संबंध में डीपीआरओ अंशुल मौर्य ने बताया कि खबर देखा हूं एडीओ पंचायत करंडा अवनीश कुमार को बोल दिया हूं, कारवाई की जाएगी।



Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD