Ghazipur News: अधिकारियों पर भारी पड़ रहा ग्राम प्रधान का भ्रष्टाचार
रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
8756986548
प्रधान प्रतिनिधि ने जमकर कर रहा भ्रष्टाचार
करंडा ब्लाक के कुसुमहींकला ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि ने किया भ्रष्टाचार
खबर गाजीपुर से है जहां करंडा ब्लाक अंतर्गत कुसुमहींकला ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि रामकिशुन बिंद द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
अमृत सरोवर के बगल में पुराने ईंटों और सफेद बालू से आर.आर.सी सेंटर (कूड़ा) घर का निर्माण प्रधान प्रतिनिधि द्वारा धड़ल्ले से कराया जा रहा है।
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि भ्रष्टाचार की भेंट करंडा ब्लाक के कुसुमहींकला ग्राम सभा चढ़ गया है।
इस संबंध में बीडीओ करंडा वृजेश कुमार अस्थाना ने बताया कि आपके द्वारा मामला बताया जा रहा है, काम बंद करने का निर्देश सचिव को दे दिया हूं।
डीपीआरओ अंशूल मौर्य ने काम बंद करवाने का आश्वासन देकर,जांच करने के लिए निर्देशित किया है।