Ghazipur News: नेशनल टेनिस वालीबाल प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना
ग़ाज़ीपुर। 24वीं नेशनल टेनिस बॉलीबॉल प्रतियोगिता 23 से 25 दिसम्बर को ओडिशा के पारादीप में आयोजित किया गया है। टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव व उत्तर प्रदेश के कोच देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए जिले सहित उत्तर प्रदेश की टीम का चयन हुआ है। 21 दिसंबर को जिले से टीम रवाना होगी।
इस टीम में कुल 8 खिलाड़ी हैं। इसमें शाह फैज पब्लिक स्कूल, न्यू शाह फ़ैज़ पब्लिक दिलदारनगर, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल व सनबीम स्कूल ग़ाज़ीपुर के खिलाड़ियों में सिद्धि अग्रवाल, आलोक रंजन यादव, आदित्य चौबे, शिल्पा सिंह, प्रियांशु कुमार, अनुजा श्वेत, भव्या राय व तौकीर खान हिस्सा लेंगे। संघ के अध्यक्ष सरसीज सिंह और उपाध्यक्ष विनय सिंह ने बच्चों को किट वितरित कर शुभकामनाएं दी।