Ghazipur news : दो शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 
Ghazipur news : दो शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत आज 3 दिसंबर को तड़के सुबह लगभग 3:15 बजे पुलिस ने दो अभियुक्तों को एक किलो तीन सौ ग्राम गाजे के साथ बरामद किया। अपराध एवं अपराधियों तथा गैर कानूनी कार्य पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी श्याम बहादुर सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में अपराध अपराधियों एवं वंछितों की धरपकड़ के हेतु चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह अपने हमराहीयों के साथ रात्रि गश्त पर थे। वे जब कोटिया चट्टी पर पहुंचे तो उस समय मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर वे कोटिया चट्टी पर पहुंच गए। मुखबिर से उन्हें सूचना मिली थी की दो अपराधी किस्म के व्यक्ति नाजायज गांजे के साथ कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पाकर चौकी प्रभारी कृष्ण प्रताप सिंह तत्काल सदल बल मौके पर पहुंच गए। नट टोला मुहल्ला यूसुफपुर बाजार निवासी नसीरुद्दीन उर्फ डब्लू पुत्र तोता उम्र लगभग 20 वर्ष तथा दाऊद पुर निवासी बाली उर्फ बल्ली पुत्र राजेंद्र राम उम्र लगभग 23 वर्ष को हाथ में दो झोला लिए हुए देखा। नजदीक जाने पर उन्होंने दोनों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली। इस संदर्भ में दोनों ने अपना परिचय बताया। जब उसके झोले की छानबीन की गई तो उसमें से एक अभियुक्त के पास 600 ग्राम तथा दूसरे अभियुक्त के पास 700 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। पुलिस उन दोनों को कोतवाली ले आई और विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी के अतिरिक्त प्रभाकर मिश्रा एवं दिलीप कुमार मौजूद थे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD