गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार जुआरियों के पास से 17484 रुपया बरामद किया गया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 विकास सिंह ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर ताड व आंवले का बगीचा वहद ग्राम मसोन से 7 जुआरियो को 610 रुपया माल फड, 17484 रुपया, एक प्लास्टिक की तिरपाल, एक गमछा, ताश की दो गड्डी खुली हुई, दो गड्डी पैक्ड, एक अपाचे मोटरसाईकिल और 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। मौके से जुआ खेलवाने वाले योगेश राय उर्फ पिन्कू राय पुत्र गोविन्द राय निवासी नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया व एक अन्य अभियुक्त रोहित कुमार राय पुत्र विनोद कुमार राय निवासी नरायनपुर थाना नरही जनपद बलिया भागने में कामयाब रहे।