Ghazipur News: असलहा व मोटरसाइकिल सहित चार गिरफ्तार
पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
गाजीपुर। शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे शराब, शराब बनाने वाले उपकरण, अवैध तंमचा 315 बोर मय कारतूस व दो मोटरसाइकिल सहित चार अभियुक्तों को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में प्रतिनिधियों को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान अवैध मदिरा ,निर्माण व बिक्री रोकथाम के क्रम में रविवार को शादियाबाद थाने की टीम चेंकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र के मनिहारी बाजार में मौजूद थे। उसी दौरान हंसराजपुर की ओर से संर्विलांस टीम प्रभारी तथा थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराह गाजीपुर से मनिहारी बाजार में आ पहुंचे। सभी लोग अपराध व अपराधियों के विषय में आपस में बातचीत कर रहे थे कि बजरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो मोटर साइकिल से कुछ लोग अवैध शराब लेकर बरईपारा गाँव की ओर से मुख्य सड़क पर आकर कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर समस्त पुलिस बल ग्राम बरईपारा को जाने वाले सडक गेट के सामने मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवारों को मुख्य रोड से सटे बने गेट पर ही पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से बरामद बोरी को खोलकर देखा गया तो कुल 200 शीशी शराब बरामद हुआ। जिसपर अग्रेंजी में ढक्कन पर एनवी ग्रुप एक्साइज बाम्बे ह्वीस्की 180एम एल 42.8% वीIवी(25 यूपी) अंकित था। पकड़े गये व्यक्तियों की तलाशी में अभियुक्त दीपक यादव पुत्र स्व इन्द्रदेव यादव निवासी बरठी थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर से एक अवैध टतमंचा 315 बोर व पैंट की बायीं जेब से एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये और चलकर पंकज यादव के घर के बगल में बने कटरेन सेट कमरा में उस स्थान पर ले गये । वहाँ पर 50-50 लीटर के 10 जरकीन में रखी शराब तथा 32 शीशी पैक की हुई शराब व खाली शीशी 512 पीस सफेद रंग प्लास्टिक की जिसपर 180 एम एल व 487 ढक्कन रंग काला जिसपर एनवी ग्रुप डिस्टीलरी एण्ड ब्रीवरेज (पी) लिमिटेड पंजाब एक्साइज तथा 200 पीस रैपर (स्टीकर) जिसपर अंग्रेंजी में बाम्बे ह्वीस्की 180एम एल 42.8% वीIवी(25 यूपी) एवं बार कोड अंकित रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों में पंकज यादव पुत्र योगेश यादव निवासी बरईपारा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर, दीपक यादव पुत्र स्व. इन्द्रदेव यादव निवासी बरठी भट्टी नन्दगंज गाजीपुर, प्रदीप कुमार पुत्र लालजी यादव निवासी खुटवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर तथा पप्पू सिंह यादव पुत्र बोधन सिंह यादव ग्राम डंडापुर नन्दगंज गाजीपुर रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों को उनके जूर्म से अवगत कराते हुए संध्या समय करीब 17.40 बजे हिरासत में तथा बरामद समस्त सामाग्री वस्तु को कब्जा पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त पंकज यादव पर तीन, दीपक यादव पर सात,प्रदीप उर्फ सोनू यादव पर एक तथा पप्पू सिंह यादव पर दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।