खबर का असर,कासिमाबाद तहसील प्रशासन ने तत्काल लिया संज्ञान घूसखोर लेखपाल पर


खबर का असर,कासिमाबाद तहसील प्रशासन ने तत्काल लिया संज्ञान घूसखोर लेखपाल पर

गाजीपुर: कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर ग्राम सभा की लेखपाल मनसा कुशवाहा, जिसको विगत 5 दिसंबर को निलंबित किया गया था निलंबन के बाद से ही लगातार कार्य कर रही थी जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त किया गया क्योंकि वह घूसखोर थी, घूस लेने का ऑडियो व वीडियो वायरल होने के बाद ही SDM कासिमाबाद ने उसे निलंबित किया था जिससे ग्राम वासी नहीं चाहते थे कि घूसखोर कर्मचारी उनके गांव का लेखपाल रहे। 23 दिसंबर को उसके द्वारा बनाया गया खसरा संज्ञान में आया जिस पर उसका हस्ताक्षर किया गया था 


यह खबर 26 दिसंबर 2022 को जनसभा टीवी न्यूज़ पोर्टल पर प्रकाशित हुई थी । खबर निकलने के बाद तहसील प्रशासन ने खबर को देखते ही तत्काल संज्ञान लिया और उचित कार्यवाही करते हुए नसरुद्दीनपुर ग्रामसभा के कार्यभार से निलंबित लेखपाल मनसा कुशवाहा को अवमुक्त करते हुए नसीरुद्दीनपुर ग्रामसभा का प्रभार कृष्ण मुरारी पांडेय को दे दिया गया जो पहले से सीधागर,मुहम्मदपुर कुसुम,खैरा,एवम दुर्गा स्थान ग्राम सभाओं के लेखपाल हैं ।प्रशासनिक कार्यवाही से ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है हमारे संवाददाता की कई ग्राम वासियों से बातचीत हुई जिसमें नसरुद्दीनपुर ग्राम सभा के समस्त ग्रामवासी इस कार्यवाही से प्रसन्न है तथा अब उनके मन में यह बात बन गई है कि वास्तव में इस योगी सरकार, जो अपने जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए जानी जाती है उसमें अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंच रहा है। जिस तरह तत्परता से तहसील प्रशासन ने यह कार्यवाही की है वास्तव में यह काबिले तारीफ है। अंत में समस्त ग्राम वासियों ने जनसभा टीवी न्यूज़ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD