Ghazipur News: नहर किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
गाजीपुर। जमानियां कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हेतिमपुर बघरी नहर के पास सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जूट गयी और लोग शव की पहचान करने में असफल रहे। शव के चेहरे और ललाट पर दिख रहे चोट के निशान को देखते हुए यह आशंका जताई गयी कि संभवत उसकी हत्या की गई है। इसकी सूचना डायल 112 द्वारा सुबह करीब आठ बजे जमानियां पुलिस को मिली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर,उसकी शिनाख्त कराने की बहुत कोशिश की परन्तु काफी देर तक शव की पहचान न हो सकी। पुलिस ने शव को अज्ञात मानकर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और मातहतों को शीघ्र कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। घटनास्थल के आसपास मिले साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है और पुलिस अधिकारी उसकी जांच करते हुए शीघ्र ही इस घटना का खुलासा करने में सक्षम होंगे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शव करीब तीस वर्षीय युवक का है। वह मूंछ दाढ़ीधारी तकरीबन 30 वर्ष का युवक है। उसके शरीर पर पीले रंग की शर्ट तथा जींस की पैंट है। वह गोरे रंग और मजबूत जिस्म का व्यक्ति रहा है। शव की शिनाख्त हेतु प्रयासरत पुलिस ने शव का चित्र जारी करते हुए उसका हुलिया अपने मार्फत व्हाट्सएप तथा अन्य माध्यमों से प्रसारित करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि यदि वे शव की पहचान करने में सक्षम हों तो उसकी सूचना अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मोबाइल नंबर 9454401060, क्षेत्राधिकारी जमानियां के मोबाइल नंबर 9454401627 तथा कोतवाल जमानियां के मोबाइल नंबर 9454403450 पर जानकारी दें।