Ghazipur News: गंगा तट पर मिला अज्ञात युवक का शव
(करंडा)गाजीपुर। स्थानीय थाना स्थित चकेरी ग्राम में गंगा तट पर चकेरी माता मंदिर के पास एक अज्ञात पुरूष जिसकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष होगी का शव क्षत-विक्षत अवस्था मे पाया गया। शव मिलने की सूचना पुलिस को ग्राम रामपुर निवासी श्री विमलेश पाण्डेय द्वारा जो मंदिर पर दर्शन हेतु गये थे ने 112 नम्बर पर फोन कर दिया गया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक करण्डा तथा प्रभारी चौकी रामपुर द्वारा मौके पर पहुच शव को नदी से बाहर निकलवाया गया तथा आसपास के गांव से लोगों द्वारा शिनाख्त का प्रयास किया गया। शिनाख्त न हो पाने के कारण अज्ञात व्यक्ति के शव को नियमानुसार वास्ते शिनाख्त 72 घंटे मर्चरी में रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही कर मर्चरी हाउस, जिला अस्पताल गाजीपुर भेजा गया। मौके पर कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है, स्थिति सामान्य है।