रिपोर्ट-अमित उपाध्याय
Ghazipur News: बीडीओ करंडा की बड़ी लापरवाही आई सामने
शिकायतकर्ता ने बीडीओ पर लगाया गंभीर आरोप
तत्कालीन डीपीआरओ व सचिव ने आवास में बनाया था अपात्र लेकिन बीडीओ ने बनाया पात्र
एंकर- खबर गाजीपुर से है जहां करंडा ब्लाक के करंडा ग्राम सभा में शिकायतकर्ता अरूणेश पांडेय ने आरोप लगाया कि करीब बीस माह पूर्व स्थानीय गांव निवासी हनीफ पुत्र जुमराती के नाम से आवास आवंटित किया गया था
परंतु तत्कालीन डीपीआरओ व सचिव पूजा सिंह ने हनीफ को अपात्र बनाया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व बीडीओ वृजेश कुमार अस्थाना ने नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर बनवाने का निर्देश दिया है जिसको लेकर शिकायतकर्ता ने ब्लाक परिसर में आकर बताया।
इस बाबत बीडीओ का कहना है कि हनीफ के विरूद्ध अभी वसूली की नोटिस जारी कर दिया गया है कारवाई की जाएगी।
लेकिन आश्चर्य कि बात तो यह है कि बीडीओ ने पत्रकार को खबर भी छापने से मना कर दिया।