Ghazipur ग्राम प्रधान ने इंटर लाकिग कार्य में मचाया लूटपाट,जाने जखनियां का यह गांव


Ghazipur ग्राम प्रधान ने इंटर लाकिग कार्य में मचाया लूटपाट,जाने जखनियां का यह गांव

बीडीओ जखनियां ने कहा होगी कार्रवाई

गाजीपुर। जखनियां ब्लाक अंतर्गत परसपुर ग्राम सभा के ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतिनिधि सूरज सिंह ने ग्राम सभा में इंटरलॉकिंग के कार्य में जमकर लूटपाट मचा रहे हैं।

इंटरलाकिंग में सफेद बालू तो नाम मात्रा डाला गया है, लेकिन मजेदार बात तो यह कि इंटर लॉकिंग का मेढ़ बनते ही टूटने लगा है,अगर बात किया जाय ईंट की तो उसका भी क्वालिटी ठीक नहीं है,ईंट के अंदर गिट्टी भी नहीं डाली गई है।

इस बाबत सचिव आरती सिंह से बात की गई तो उन्होंने साफ इंकार करते हुए कहा कि अभी इस विषय में नहीं जा पाये है।


फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
Previous Post Next Post
SKIP AD
Opt-in Icon
Get All News Updates Notification Everytime. Click YES To Join
Get Every Notification.