Ghazipur ग्राम प्रधान का आरोप ब्लाक के प्रत्येक काउंटर पर लगता है खर्चा
करंडा ब्लाक में फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने में लगता है पांच पर्सेंटेज
गाजीपुर। कमीशन को लेकर ब्लाक के एक प्रधान का दर्द छलका है आपको बता दें कि वह ब्लाक वहीं करंडा ब्लाक ही है जो हमेशा सुर्खियों में रहता है
एक ग्राम प्रधान ने नाम न बताने के शर्त पर आरोप लगाया कि मनरेगआ की फाईल पर हस्ताक्षर करने के लिए बीडीओ गिरीश चंद्र सिंह को पांच पर्सेंटेज चाहिए।
उन्होंने बताया कि सचिव को दस पर्सेंटेज चाहिए लेकिन बात यहीं तक नहीं रही ब्लाक में बने काउंटरो पर भी दो सौ,पांच सौ रूपया देना पड़ता है तब जाकर फाईल आगे बढ़ती है।
ग्राम प्रधान ने कहा कि इस मायने में पूर्व बीडीओ अनिल श्रीवास्तव बहुत ठीक थे।