Ghazipur पत्रकार के पिता का निधन,शोक की लहर



Ghazipur पत्रकार के पिता का निधन,शोक की लहर

गाजीपुर। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय पार्षद पाण्डेय के पिता का स्वर्ग वास होने से क्षेत्र सहित शुभचिंतको मे शोक की लहर दौड गयी है शनिवार की शाम आयी इस सूचना से जनपद के पत्रकारो मे भी गम का माहौल है । बताया जा रहा है कि 95 साल की उम्र पार कर चुके बब्बन पाण्डेय की तबियत 15 दिन से खराब चल रही थी जिसको लेकर परिवार परेशान था ।लेकिन बार बार तबियत मे सुधार भी देखने को मिल रहा था। जिससे लोगो की उम्मीद बनी थी। स्व पाण्डेय अपने पीछे पाच पुत्रो व पूरे कुनबे के संरक्षक थे ।उनके निधन की सूचना से मरदह ब्लाक के सिगेरा गाव मे इलाके के शुभचिंतको की भीड बढती जा रही है। इस दुखद खबर की सूचना से पूरा परिवार व इलाका मर्माहत है ।शुभचिंतको ने पीड़ित परिवार को इस शोक से उबरने के लिए कामना की है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD