IND vs NZ : पहला मुकाबला रद्द होने के बाद आज दूसरे मुकाबले में भिड़ेगी भारत और न्यूजीलैंड की टीम


भारत और न्यूजीलैंड के बीच T-20 मैचों की सीरीज चल रही है। इस दौरान पहला मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाना था, परंतु बारिश के कारण पहला मुकाबला रद्द हो गया। वहीं आज 20 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय युवा टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह T-20 मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर जीत के साथ इस सीरीज की शुरुआत करना चाहेगी। 

हार्दिक पांड्या ने बदली रणनीति (Hardik Pandya changed strategy) -

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 3 T-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रद्द होने से भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या अब दूसरे मुकाबले में अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरती है, तो हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि अगर बारिश के कारण मुकाबले में ओवर कम कर दिए गए तो तब तक भारतीय टीम अच्छे स्कोर पर पहुंच जाए। वहीं अगर भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी तो भी उसकी यही रणनीति लक्ष्य का पीछा करते समय भी हो सकती है। 

उमरान मलिक करेंगे वापसी (Umran Malik will return) -

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही 3 टी-20 मुकाबलों की इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में उमरान मलिक भी नजर आएंगे। सबसे खास बात यह है कि उमरान मलिक ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में ही खेला था। उमरान मलिक ने भारतीय टीम के लिए 3 मुकाबले खेले हैं, हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस कारण उन्हें 3 मुकाबलों के बाद अब तक टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा। उमरान मलिक ने अपने 3 मुकाबलों में केवल 2 विकेट ही हासिल की हैं। लेकिन उमरान मलिक लगातार 150 की स्पीड से गेंद फेंकने में माहिर हैं। आईपीएल 2022 में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

ये होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (This will be India's possible playing XI) -

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो इसका निर्णय लेना काफी मुश्किल हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुछ इस प्रकार भारतीय टीम का ऐलान कर सकते हैं - 
शुभमन गिल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।

हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें - 

आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।
Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD