aranasi: अग्निवीर भर्ती में आजमगढ़ और गाजीपुर के युवकों ने लगाई दौड़, 365 हुए सफल
अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर सेना भर्ती के बारहवें दिन आजमगढ़ के फूलपुर और गाजीपुर जनपद के जखनियां व जमानियां तहसीलों के अभ्यर्थियों ने रेस में हिस्सा लिया। रेस में कुल 7143 अभ्यर्थियों ने रजिस्टर किया था जिसमें से 4982 युवकों ने रेस में हिस्सा लिया।
जानिए विस्तार
वाराणसी छावनी के रणबांकुरा स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती के बारहवें दिन आजमगढ़ के फूलपुर और गाजीपुर जनपद के जखनियां व जमानियां तहसीलों के अभ्यर्थियों ने रेस में हिस्सा लिया। रेस में कुल 7143 अभ्यर्थियों ने रजिस्टर किया था जिसमें से 4982 युवकों ने रेस में हिस्सा लिया। जिनमें से 365 अभ्यर्थी सफल हुए। सोमवार को गाजीपुर जनपद के सदर और मोहम्दाबाद तहसीलों के 7487 अभ्यर्थी रेस में हिस्सा लेंगे।
छावनी में गंदगी न फैलाने की अपील
सेना अधिकारियों ने भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि छावनी क्षेत्र में साफ-सफाई और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखे। गंदगी न फैलाएं। शौचालय का उपयोग करें।
जालसाजों के फेर में न आएं
सेना अधिकारियों के अनुसार अग्निवीर सेना भर्ती में किसी तरह का फर्जीवाड़ा नहीं हो सकता। किसी भी जालसाज के झांसे में न आएं। ऑनलाइन व्यवस्था और सीसी कैमरे की निगरानी में भर्ती प्रक्रिया हो रही है। ऐसे में फर्जीवाड़े की कोई गुंजाइश ही नहीं बचती। यदि कोई ऐसा कर रहा है तो उसकी सूचना सेना भर्ती कार्यालय और नजदीकी पुलिस को दें। प्रशासन ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को अगले चरण के लिए बड़े मुस्तैदी से संचालित किया