Ghazipur पत्रकार सुरक्षा एवं संगठन विस्तार पर यूनाइटेड मीडिया की बैठक हुई संपन्न
गाजीपुर। यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन जनपद इकाई गाजीपुर की तहसील स्तरीय मीटिंग के क्रम में रविवार को जमानिया तहसील की बैठक स्थानीय मार्केट के मशहूर "सारा" माल के मीटिंग हॉल में संपन्न हुई। बैठक में संगठन को और विस्तार देने तथा पत्रकार हित के विषय पर पदाधिकारियों ने चर्चा किया। पत्रकारों से जुड़े अनेक समस्याओं एवं कवरेज के दौरान होने वाली दिक्कतों, पत्रकारों की सुरक्षा इत्यादि विषय पर सभी पत्रकारों ने एक साथ मिलकर, संगठित होकर काम करने की बात कही। वही संगठन को विस्तार देते हुए संगठन के संस्थापक अध्यक्ष ने आजमगढ़ मंडल उपाध्यक्ष पद पर गुलाम अली खान को जमानिया ब्लॉक अध्यक्ष पद पर आजाद शाह तथा रेवतीपुर ब्लाक अध्यक्ष पद पर आकाश शर्मा को मनोनीत किया। बैठक की अध्यक्षता आजाद सिंह ने किया। उक्त बैठक मे बीएन तिवारी, उपेंद्र यादव, सलीम मंसूरी, जफर इकबाल, हैदर अली, गुलाम अली खान, आजाद सिंह, आजाद शाह, ज्योति सिंह, आकाश विश्वकर्मा, नीरज मौर्य,जावेद खान, अविनाश, सैयद फैजान अहमद और सत्य प्रकाश सिंह, इमरान, मोहम्मद दानिश इत्यादि लोग शामिल रहे।