Ghazipur अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, डीसीएम बरामद


Ghazipur अवैध शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, डीसीएम बरामद

कोतवाली थाना को मिली बड़ी कामयाबी

गाजीपुर। कोतवाल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है,पुलिस ने तीन शातिर अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक डीसीएम के जरिए ले जाई जा रही 325 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। कोतवाली पुलिस ने यह कामयाबी जमानिया तिराहे के पास से हासिल की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान क्षेत्र के जमानिया तिराहा पर एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को रोका गया। जांच में ट्रक का नंबर फर्जी पाया गया। चेकिंग के दौरान डीसीएम ट्रक से 6540 बोतल ब्लू हाई मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने इस दौरान तीन शातिर अंतरराज्यीय तस्कर रोहित कुमार उपाध्याय, रमेश राजभर और चंदन राम को गिरफ्तार किया। तीनों तस्कर बलिया जनपद के रहने वाले हैं।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD