Ghazipur तकनीकी दक्ष युवा ही राष्ट्र की दिशा देगे- डॉ0 शशिकांत राय
बाराचवर-खरडीहा महाविद्यालय, खरडीहा, ग़ाज़ीपुर में उत्तर प्रदेश शासन की युवाओं के तकनीक दक्षता विकास हेतु सर्वाधिक महत्वाकांक्षी योजना "विवेकानंद तकनीकी सशक्तिकरण योजना" के अंतर्गत महाविद्यालय के स्नातक के छात्र/छात्राओं को स्मार्ट मोबाइल का वितरण कर लाभान्वित किया गया।इस आयोजन में मुख्य अतिथि ने लाभान्वित युवाओं से अपील करते हुए कहा कि किसी भी देश का भविष्य उस देश का युवा के ज्ञान, ऊर्जा, कार्य कुशलता इससे बढ़कर उसकी जिज्ञासा और नया करने की सोच ही तय करता है। हमारे प्रधानमंत्री एवम यशस्वी मुख्यमंत्री की यही सोच है कि सभी यूवा तकनीकी दक्षता हासिल करें। उन्होंने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दिया।विशिष्ट अतिथि एवं शासन के प्रतिनिधि
सन्दीप श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की सदैव ही मंशा रही है कि उच्च शिक्षा के सभी विधा के युवा तकनीक ज्ञान में निपुणता वाले हो,यह योजना आपके सपने को साकार आवश्य करेगी। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक और सहजानन्द कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ0 शशिकांत राय ने छात्रों से कहा कि इस डिवाइस का सकारात्मक उपयोग ही आपके जीवन को गतिशील बनाएगा। भांवरकोल विकास खंड के जिला पंचायत सदस्य प्रतनिधि अनिल राय ने अपने उदबोधन में कहा कि ग्रामीण छात्रों को ई तकनीक में समृद्ध बनाने में यह स्मार्टफोन बहुत ही सहायक सिद्ध होगा।यह स्मार्टफोन पाकर आपके जो खुशी प्राप्त हो रही है वह सदैव बनी रहे यही भगवान से मेरी प्रार्थना होगी।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 विजेंद्र सिंह ने कहा कि यह स्मार्टफोन आप सभी के उच्च शिक्षा के अध्ययन और अनुसंधान में बहुत ही सहायक होगा।इसका सही उपयोग आपके जीवन को सरल बनाएगा।इस अवसर पर 72 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन मुख्य अतिथि द्वारा करके किया गया।महाविद्यालय परिवार द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉ0 कृष्ण कांत राय जी ग्राम सभा गोंडी के ग्राम प्रधान विमलेश कुमार राय डॉ0 आनन्द कुमार त्रिपाठी, डॉ0 कृष्ण प्रताप सिंह, डॉ0 रत्न प्रकाश द्विवेदी, डॉ0 विनीता शुक्ला, डॉ0 विजय कुमार वर्मा,डॉ0 सेत बन्धु,डॉ0 सुशील कुमार यादव,डॉ0 सरफराज डॉ0 शिव शंकर डॉ0 अवनीश कुमार राय,मेहदी हुसेन के साथ पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन और सभी के प्रति धन्यवाद डॉ0 अवनीश कुमार राय ने दिया।