Ghazipur सरजू राय मेमोरियल पी जी कालेज गांधीनगर में हुआ स्मार्टफोन का वितरण
गाजीपुर जनपद के बाराचवर ब्लाक क्षेत्र के सरजू राय मेमोरीयल पी॰जी॰ कॉलेज, गाँधीनगर में उ॰प्र॰ सरकार की योजना के तहत छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वृजेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख बाराचवर,मनोज वर्मा खण्ड बिकास अधिकारी बाराचवर, जनार्दन राय,मुरली सिंह, सत्यनारायण राय ने उपस्थित हो कर बच्चों को स्मार्ट फ़ोन बितरण किया एवं प्रोत्साहन किया।कुल 282 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया।कालेज के प्रबंधक हिमांशु राय के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य अतिथियों का अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।
डाक्टर सुधीर श्रीवास्तव प्रधानाचार्य जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधीनगर
दिनेश राय गुड्डू,राजेश मिश्रा, जयशंकर राय, पप्पू सिंह, टुनटुन राय, दिवाकर पाण्डेय, चुलबुल राय, कृष्ण कुमार मिश्रा समेत सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।