Ghazipur सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू,निकली भव्य कलश यात्रा

 


Ghazipur सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू,निकली भव्य कलश यात्रा

बाराचवर-जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अपने पैतृक गांव मोहनपुरा आवास पर आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को सुबह मंगल कलशयात्रा एवं वेदी पूजन के साथ किया। विशाल कलश यात्रा में जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा सपरिवार शामिल हुए और माननीय की गरिमामयी उपस्थिति में कलश यात्रा में सौभाग्यवती महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर, सिर पर कलश धारण किया। सभी श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध कथा स्थल की ओर बढ़ते हुए मन में समस्त जीव-प्राणियों के मंगल कामना करते हुए कलश यात्रा को भव्य बनाया।

यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के उत्साहपूर्ण जयकारों एवं सुमधुर व कर्णप्रिय भजनों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस पर महापुराण के पूजन के पश्चात परम श्रद्धेय आचार्य श्री कृष्णा दीक्षित जी महाराज के द्वारा वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ प्रथम दिवस का शुभारंभ किया गया। कथा आयोजक अमिताभ राय, मनोज कुमार सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, सुजीत सिन्हा, जयदीप सिन्हा, अनिमेष राय, संदीप राय, कन्हैया राय, मुकुंद राय ,अश्वनी राय ,आशुतोष राय, अभिनव कुमार सिन्हा, अभिजीत सिन्हा, अंबुज सिन्हा ने सभी श्रद्धालुओं से कथा में पधारकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD