Ghazipur दीन-दुखियों की सेवा प्रभु की सेवा है -फादर पी विक्टर
विश्व गरीब दिवस पर प्रधानाचार्य ने जरूरतमंदों को सम्मानित किया
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर में विश्व गरीब दिवस मनाया गया।यूँ तो विश्व गरीब दिवस 13 नवम्बर को मनाया जाता है परंतु 13 नवम्बर को विद्यालय में रविवार का अवकाश होने से इसका कार्यक्रम बाल दिवस के साथ ही मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे,अध्यापक-अध्यापिकाओं ने खुले दिल से आर्थिक सहयोग किया।विद्यार्थियों ने खाद्य-सामग्री,आदि वस्तुओं को दीन दुखियों के लिए सहर्ष दान किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत नृत्य कर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने जरूरतमंदों को कम्बल,वस्त्रादि देकर सम्मानित किया।अपने उद्बोधन में फादर ने कहा कि प्रभु ने कहा है- " धन्य हैं वे लोग जो स्वयं को दीन-हीन समझते हैं,स्वर्गराज उन्हीं का है।"दीन-दुखियों की सेवा प्रभु की ही सेवा है अतः हमें खुले दिल से इनकी सेवा करनी चाहिए।इस अवसर पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम,पंडित रामदयाल द्विवेदी, देवी प्रसाद सिंह,खालिद शाह,डॉक्टर आलोक दास,डॉक्टर झाँसी मिश्रा आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया।