Ghazipur प्रधान ने गांव सभा के लिए समर्पित किया एम्बुलेंस, लोगों में हर्ष
(देवकली)गाजीपुर। ब्लॉक के ग्राम सभा बरहपुर के ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह(सब्लू) ने चुनाव के समय जनता से किये गये वादे को निभाते हुवे अपने निजी खर्चे से आज ग्राम सभा बरहपुर को एम्बुलेंस समर्पित कर दिया। जिससे ग्राम सभा बरहपुर की सम्मानित जनता इस एम्बुलेंस का लाभ उठा सकेगी।इससे गांव सभा की जनता में हर्ष है।ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि प्रतिक सिंह उर्फ कुश सिंह ने बताया कि पापा का एक सपना था कि गरीबो की मदद की जाय जो एक प्लेट फॉर्म के द्वारा ताकि किसी को कोई एतराज न हो और गलत संदेश न जाय। उन्हें जनता ने चुनाव में भारी मतों से जिताया। उसके बाद से दिन प्रतिदिन गांव सभा मे विकास के साथ गरीब लोगों की मद्त कर रहे हैं ।और जब भी जरूरत पड़ेगी इसी तरह करते रहेंगे।अपनी प्रधानी की सैलरी गरीबो में बाट देते है।प्रधान प्रतिनिधि कुश ने बताया कि गरीबो के यहां परिवार में दुःख पडने पर 5000 रुपया,राशन ,तेल,अन्य सामान की मद्त करते है पिता जी की आदत में शामिल है।ग्राम सभा बरहपुर दिन प्रतिदिन एक नया कीर्तिमान कर रहा है ।एम्बुलेंस गांव से ग़ाज़ीपुर तक नि शुल्क और दूर की सेवाओं के लिए डीज़ल खर्च पर मिलेगी।और इसी तरह गांव का विकास करते रहेंगे