Ghazipur रक्षा मंत्री व एलजी मनोज सिन्हा के आगमन कार्यक्रम पर डीएम एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
गाजीपुर-जम्मू काश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आवास पर 8 नवम्बर को बड़ी संख्या वीआईपी के आने की सम्भावना को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे ने मोहनपुरा जाकर ब्यवस्था का नीरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के मोहनपुरा स्थित पैत्रृक आवास पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद 8 नवम्बर को आयोजित भण्डारा कार्यक्रम मे बड़ी संख्या वीआईपी के भाग लेने की सम्भावना के देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए मोहनपुरा पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आवास पर गये। उसके बाद कार्यक्रम स्थल श्री नृसिंह इण्टर कालेज मोहनपुरा मे तैयारियों का नीरीक्षण किये और आवश्यक निर्देश देने के बाद मुहम्मदाबाद पहुंचे। वहां अष्ट शहीद इण्टर कालेज के मैदान मे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन के लिए बन रहे हेलीपैड का नीरीक्षण किया।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इसी मैदान मे एहतियात के तौर पर एक और हेलीपैड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी,उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद डा हर्षिता तिवारी, शाहनिन्दा चौकी प्रभारी के पी सिंह,प्रधानाचार्य शिव शंकर गिरी आदि लोग मौजूद रहे।