Ghazipur गाजीपुर के नए एसपी बने ओमवीर सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 11 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार की रात 11 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें गाजीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे का भी नाम शामिल हैं। बता दें कि पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे का तबादला कर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से संबद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से ओमवीर सिंह को गाजीपुर का नया एसपी नियुक्त किया गया है।