Ghazipur दुनिया हमे केवल तभी तक पूछती है जबतक हमारे ऊपर भगवान की कृपा रहती है-साध्वी साधना


Ghazipur दुनिया हमे केवल तभी तक पूछती है जबतक हमारे ऊपर भगवान की कृपा रहती है-साध्वी साधना

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत माता महाकाली मंदिर यूसुफपुर पर आयोजित सरस संगीतमय श्री राम कथा रूपी अमृत वर्षा से उपस्थित श्रोताओं को दिल दिमाग को सिंचित करते हुवे साध्वी साधना ने अपने मुखारविंद से कहा की सती जी भगवान शिव के खिलाफ होकर अपने पिता दक्ष प्रजापति के यहां आयोजित यज्ञ मे चली गयी और यह सोच कर गयी की जब मै अपने पिता के यहा जाऊगी तो वहां सब लोग मेरा कितना आदर करेंगे लेकिन सती जी उस समय यह बिल्कुल भुल गयी की भगवान शिव ही जिनसे रूठ गये हो सोचिये उसे इस संसार मे कौन आदर देने वाला है ।

यह दुनिया हमे केवल तभी तक पूछती है जबतक हमारे ऊपर भगवान की कृपा रहती है अगर भगवान हमसे नाराज हो जाये तो सोचिये इस संसार मे हमे कौन आदर देने वाला है।

अगर दुनिया रूठती है तो रूठने दो भगवान हमसे कभी रूठने नही चाहिये।हमे कभी ऐसा कर्म नही करना चाहिये जिससे भगवान के हृदय पर चोट लगे और भगवान हमसे नाराज हो जाये।

हम हमेशा ऐसा कर करते रहे की भगवान की कृपा हमारे ऊपर हमेशा बनी रहे।


कथा में समाज सेविका श्रीमती मीरा राय, संदीप उर्फ दीपू गुप्ता, विनोद मद्धेशिया, भरत शर्मा, दयाशंकर सिंह, राजकुमार गुप्ता, प्रहलाद गुप्ता, पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD