Ghazipur ग़ाज़ीपुर के मोहनपुरा गांव में लगा राजनेताओं का जमावड़ा
ग़ाज़ीपुर।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोहनपुरा गांव पहुंचे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के पैतृक घर पहुंचे और भागवत कथा के समापन अवसर पर आयोजित भण्डारा कार्यक्रम में शामिल हुए।इस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी एलजी मनोज सिन्हा के पैतृक घर मोहनपुरा पहुंचे।डिप्टी सीएम के साथ यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी हुए कार्यक्रम में शामिल हुए।एलजी मनोज सिन्हा के पैतृक घर मे आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी के मंत्री एसपी बघेल,सूर्य प्रताप शाही,जेपीएस राठौर,दानिश आजाद ने भी पहुंच कर शिरकत की।कार्यक्रम मे सांसद सुब्रत पाठक,वीरेंद्र सिंह मस्त,राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर शामिल रहे।इसके अलावा कार्यक्रम में कई विधायकों,सांसदों ने शिरकत की। जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के पैतृक घर मे भागवत कथा का 7 दिवसीय कार्यक्रम था।जिसके समापन पर आज प्रसाद भण्डारा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के अवसर पर ग़ाज़ीपुर के मोहनपुरा गांव में एलजी मनोज सिन्हा के घर मे राजनेताओं का जमावड़ा लगा रहा।