Ghazipur हर बच्चे को शिक्षा एवं भोजन का अधिकार है - फादर पी विक्टर
फैंसी ड्रेस कम्पटीशन में नन्हे-मुन्नों ने मन मोह लिया
सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में बाल दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।विद्यालय के प्राइमरी कक्षा की अध्यापिकाओं ने प्रार्थना-सभा का आयोजन किया।प्रार्थना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।दीप प्रज्वलन के पश्चात श्रीमती दीप्ती कश्यप के नेतृत्व में शिक्षिकाओं ने सुमधुर गीत गाया।अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुजनों द्वारा 'बिरजू की शिक्षा' नामक एकांकी का मंचनकर शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया।इसके बाद फन-गेम का समय रहा जब बच्चे और शिक्षकों ने खूब मस्ती की।सुश्री रुख़सार फातिमा ने अपने भाषण में चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला।इसके बाद फैंसी ड्रेस कम्प्टीशन हुआ जिसमें रंग-बिरंगे ड्रेस पहने नन्हे-मुन्नों ने उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिया।श्रीमती मंजू जायसवाल के नेतृत्व में शिक्षिकाओं ने अद्भुत माइम-एक्ट का प्रदर्शन किया।माइम-एक्ट के बाद सुश्री लिली पॉल के नेतृत्व में अध्यापिकाओं ने समूह-नृत्य किया।इसके बाद अन्ताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चारों हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया।बाल दिवस कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा एवं भोजन का अधिकार हर बच्चे का है।प्रभु ने कहा था- "बच्चों को मेरे पास आने दो,उन्हें रोको मत।"बच्चे प्रभु को सबसे प्रिय हैं और उनकी सेवा करनेवाले भी प्रभु को प्रिय हो जाते हैं।कार्यक्रम के अंत में श्रीमती तबस्सुम हसन के धन्यवाद ज्ञापित किया।सुश्री शोभा सेवेस्टियन एवं सिस्टर साँवरी ने कार्यक्रम में कुशल मंच संचालन किया।