Ghazipur ईडी टीम ने मुख्तार के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ को लिया हिरासत में


Ghazipur ईडी टीम ने मुख्तार के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ को लिया हिरासत में

ग़ाज़ीपुर। मुख्तार अंसारी पर ईडी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।ईडी टीम ने मुख्तार के साले शरजील रजा उर्फ आतिफ को आज हिरासत में ले लिया है।ईडी की टीम ने ग़ाज़ीपुर जिला जेल के बाहर से ईडी शरजील रजा को हिरासत में लिया है।शरजील ग़ाज़ीपुर जिला जेल में बंद था,और एक हफ्ते पहले ही शरजील की जमानत हुई थी।आज ग़ाज़ीपुर जेल से जैसे ही शरजील रिहा हुआ उसे ईडी टीम ने हिरासत में ले लिया।ईडी टीम शरजील रजा को लेकर प्रयागराज रवाना हो गयी।मुख्तार का विधायक बेटा अब्बास अंसारी पहले ही ईडी की कस्टडी रिमांड में है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD