Ghazipur राजेश्वर महादेव डिग्री कालेज अमरूपुर में 181 छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत राजेश्वर महादेव डिग्री कॉलेज अमरूपुर में सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत आज 181 स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरजू राय मेमोरियल डिग्री कॉलेज गांधीनगर के प्रबंधक हिमांशु राय एवं पीजी कॉलेज गाजीपुर के प्रोफेसर वशिष्ठ यति ने मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्मार्टफोन वितरित किया।सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार के तरफ से माल्यार्पण, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।इस मौके पर भावर कोल ब्लॉक के वीडियो के प्रतिनिधि अशोक कुमार के साथ जिला पंचायत के सदस्य दुर्गा प्रसाद राय, रवि कांत उपाध्याय अध्यक्ष प्रबंध कमेटी, बबन राय महिला पीजी कॉलेज के प्रबंधक पंकज राय, विवेकानंद, प्रिंस राय, क्षेत्र के सम्मानित सदस्य एवं प्राचार्य देवेन्द्र कुमार शुक्ल एवं महाविद्यालय परिवार के सभी लोग उपस्थित रहे।सभी के प्रति आभार प्रबंधक राम जी पाण्डेय के द्वारा ब्यक्त किया गया।