Ghazipur बाबा रामचीज महिला महाविद्यालय ताजपुर डेहमा मे 132 छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण
गाजीपुर–उत्तर प्रदेश शासन द्वारा युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण योजना में रविवार के दिन बाबा रामचीज महिला महाविद्यालय ताजपुर डेहमा गाज़ीपुर मे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संचालित कोर्स B.A. तृतीय वर्ष के 132 छात्राओं को फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार वर्मा खण्ड बिकास अधिकारी बाराचवर, व विजय बहादुर यादव प्रबंधक बाबा रामचीज महिला महाविद्यालय ताजपुर गाजीपुर के द्वारा किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के अलावा डॉक्टर संदीप यादव प्रबंधक मां स्वरूपा डिग्री कॉलेज शाहबाज कुली गाजीपुर, धनंजय यादव, मन भरण यादव, शुभकरण यादव ,श्रवण यादव ,विनम्र यादव,विनय सिंह,विवेक सिंह,राम कुंवर कुशवाहा, व पंकज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लाभान्वित छात्र छात्रा स्मार्टफोन पाकर बहुत ही हर्षोल्लास व खुशी जाहिर किए और उन्होंने कहा कि अब उन्हें शिक्षा ग्रहण करने के लिए बहुत ही सुविधा रहेगी तथा इस योजना को संचालित करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को व स्वर्गीय डॉक्टर संजय यादव संस्थापक बाबा रामचीज महिला महाविद्यालय का स्वागत गीत व अन्य गीत के माध्यम से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।