Ghazipur उदासीनता को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स ने किया धरना प्रदर्शन


Ghazipur उदासीनता को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स ने किया धरना प्रदर्शन

गाजीपुर। संवर्गीय समस्याओं के प्रति विभागीय उदासीनता के विरोध में संघ की 16 सूत्रीय मांगों को लेकर आज दिनांक 09 नवम्बर 2022, दिन बुधवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लो0नि0वि0 का जनपद स्तरीय धरना प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, जनपद गाजीपुर के कार्यालय परिसर में किया गया। इस धरने में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के सभी सदस्य अवर अभियन्ता एवं प्रोन्नत सहायक अभियन्ता, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ0प्र0 जनपद शाखा गाजीपुर के सम्मानित जनपद अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीगण, डि0इं0 संघ लो0नि0वि0 एवं डि0इं0 महासंघ के क्षेत्रीय एवं मण्डलीय पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। धरने के उपरान्त प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लो0नि0वि0, उ0प्र0 को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस धरने के कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा उक्त 16 सूत्रीय मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश के विभागीय कार्यों को रोक कर अपनी एकता का प्रदर्शन किया जायेगा। इससे शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्पन्न बाधा के लिए केवल विभाग जिम्मेदार होगा। कार्यक्रम में उपस्थित उ0प्र0 डि0इं0 महासंघ के संरक्षक इं0 अरविन्द नाथ राय जी द्वारा घोषणा की गयी कि यदि मांगें पूर्ण नहीं हुया तो हड़ताल तक की घोषण कर दी जायेगी। इस अवसर पर इं0 पूनम, इं0 निधि, इं0 गुन्जा, इं0 बलिराम, इं0 पारस, इं0 चन्दन वर्मा, इं0 राजेश, इं0 शाहनवाज, इं0 विरेन्द्र, इं0 संदीप, इं0 राजकुमार, इं0 चन्दन राय, इं0 रमेश आदि लोगों के अलावा महासंघ के संरक्षक इं0 ए0एन0राय, परिषद अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद दूबे, ओमप्रकाष यादव, सिचाई मण्डल आयुक्त सुभाष सिंह जी, जमुना यादव आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरान्त मार्गों से सम्बन्धित ज्ञापन अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, गाजीपुर के माध्यम से प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक इं0 ए0एन0 राय द्वारा तथा संचालन जनपद सचिव इं0 चन्दन वर्मा व जनपद अध्यक्ष इं0 सुरेन्द्र प्रताप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD