Ghazipur खराब सड़कों को देख डीएम ने दिया निर्देश


Ghazipur खराब सड़कों को देख डीएम ने दिया निर्देश

गाजीपुर। प्रदेश सरकार जहां जनपद की सड़को के लिए बेहद गम्भीर है वही जनपद के निर्माण /कार्यदायी संस्थाओ के कान पर जूॅ तक नही रेंग रही। आये दिन जनपद के लोगो द्वारा सड़को के सम्बन्ध में शिकायत की जा रही है। बता दें कि जर्जर एंव गढंढायुक्त सड़को के कारण जहां आवागन बाधित हो रहा है वही दुर्घटनाए कम होने का नाम नही ले रही है। इसी दृष्टिगत शुक्रवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न सड़को व मार्गो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सड़को की दयनीय स्थिति, सड़को पर सीवर पाईप लाईन डालकर बनाये गयी सडको मे हुई अनियमितता देखकर नाराज हुई। जिसपर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था जल निगम नगरीय के अधिकारियों को फटकार लगाईं। जिलाधिकारी ने आज नगर के विभिन्न सड़को/मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी/निर्माण संस्था के अधिकारियो को फटकार लगाते हुए आगामी 15 नवम्बर 2022 तक जनपद की समस्त जर्जर एवं गढंढायुक्त सड़को को सही कराते हुए जनपद को गढ़ढामुक्त कराते हुए चलने योग्य बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चोचकपुर मार्ग 2 किमी तक, महादेवा मन्दिर से एस पी बगला मार्ग, एन एच-29 से एस पी कार्यालय मार्ग, सिचाई विभाग चौराहा से शिव मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग, सिचाई विभाग चौराहा से बड़ी बाग चुंगी मार्ग एवं लंका अंधऊ बाईपास मार्ग से बिन्दु होटल होेते हुए मिरनापुर तक सम्पर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सडको को मानक के अनरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, अवर अभियन्ता नगर पालिका एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD