Ghazipur बलिया सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने 293 छात्र-छात्राओं को किया स्मार्टफोन वितरित
डाक्टर राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम में कार्यक्रम का भव्य आयोजन
गाजीपुर--जनपद के बाराचवर ब्लॉक अन्तर्गत डॉ० राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी में शुक्रवार के दिन स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम के बतौर मुख्यअतिथि बलिया सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होने तुलसी मां के पौधे एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के द्वारा स्मार्टफोन वितरण किया गया। इसके साथ विद्यालय के 293 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन कहा कि हिंदुस्तान की आत्मा गांवों में बसती है। गुरुकुल से शुरू होकर शिक्षा आज वैज्ञानिक शिक्षा तक पहुंचा है। स्वावलंबन से ही आधुनिक भारत का निर्माण होगा। नई तकनीक से जुड़कर देश के 135 करोड़ जनता नए भारत का निर्माण कर रही है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा दिया गया यह स्मार्टफोन बच्चों के शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस स्मार्टफोन का सार्थक उपयोग करके छात्र अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। इसका निरर्थक प्रयोग होने पर जीवन निरर्थक हो जाएगा।
कार्यक्रम के तहत विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो० आनंद सिंह ने शिक्षा जगत में स्मार्टफोन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि। छात्रों को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है जिससे हर छात्र छात्रा को लाभ पहुंचेगा।डा०सिंह ने मुख्यअतिथि को एक पत्रक दिया,पत्रक मे अजीजपुर चटटी से सागापाली गांव तक सड़क बनाने की मांग थी इसके अलावा पत्रक मे कालेज मे सौर उर्जा से संचालित लाइट की भी मांग किया गया था।जिस पर सासंद मस्त ने कहा की आपके मांग से पहले ही इस रोड़ के लिए प्रस्ताव दे दिया गया है रही बात लाइट की तो वो भी बहुत जल्द कालेज मे लगवा दिया जायेगा.
विद्यालय के तरफ से विद्यालय की छात्रा पदमा सिंह व गोल्डी यादव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।सभी अतिथियों का माल्यार्पण,अंगवस्त्रम,बैज लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से ब्लाक प्रमुख बाराचवर बृजेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनोज वर्मा, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प० श्याम राज तिवारी, कृष्णानंद राय,नथुनी सिंह, जिलाकार्यसमित सदस्य सम्पूर्णानन्द उपाध्याय,डा० रामकरण बिंद, विनोद सिंह, विवेक सौरभ, चंद्रभूषण मिश्रा, रमेश सिंह,अमित कुमार सिंह रघुवंशी, दिग्विजय उपाध्याय, यशपाल सिंह ओमप्रकाश कुशवाहा, वासुदेव पांडेय, हिमांशु राय, टुनटुन सिंह, देवेंद्र सिंह देवा,देवेन्द्र कुमार सिंह,प्रसून सिंह बाबू,गुडडू सिंह,तथा समस्त कर्मचारी स्टाप मौजूद रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र देव सिंह ने किया तथा संचालन प्राचार्य डा०विजेन्द्र सिंह ने किया।