Ghazipur ए. के. इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव 20 नवम्बर को. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह


Ghazipur ए. के. इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव 20 नवम्बर को. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह

ग़ाज़ीपुर.नित नये आयाम और ऊंचाइयों को छूते हुए ए. के. इंटरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद का चौथा वार्षिकोत्सव 20 नवम्बर 2022 दिन रविवार को दोपहर के 2 बजे से विद्यालय प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रतिभागों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. इस वर्ष वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह होंगी. बताते चलें ए. के. इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिसके माध्यम से बच्चों को अपने भीतर की प्रतिभा को बाहर निकाल कर विकसित करने का पूर्ण अवसर मिलता है. विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती कहकशाँ बेग़म ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होना बेहद ज़रूरी है. प्रतिभा और प्रतियोगिता छात्र जीवन के हिस्सा होते हैं. जिसमें बच्चे पूरा मनोयोग से उत्कृष्ट परिणाम हेतु उच्च प्रदर्शन एवं प्रयास करते हैं। कार्यक्रम के तिथि एवं रूपरेखा की जानकारी विद्यालय के प्राचार्य श्री अभिषेक राय ने दिया है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD