Ghazipur हार्टमन इण्टर कालेज के स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ 22 नवम्बर को

 


Ghazipur हार्टमन इण्टर कालेज के स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ 22 नवम्बर को

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर का स्थापना की 75 वीं वर्षगांठ मंगलवार 22 नवम्बर को 1 बजे से मनाया जायेगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त एवं अध्यक्षता डा0 यूजीन जोसफ धर्माचार्य वाराणसी धर्मप्रान्त तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर अगस्टीन डिसूजा पूर्व प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के लिए अभी से तैयारी चल रही है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं सभी लोग लगे हैं।यह जानकारी फादर फेलिक्स राज प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के द्वारा दी गयी है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD