Breaking News : श्रीराम मंदिर के प्रांगण में श्री सीताराम विवाहोंत्सव के अवसर पर भव्य बारात निकाली गई
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मपुर के उधुरा स्थित श्रीराम मंदिर के प्रांगण में श्री सीताराम विवाहोंत्सव के अवसर पर भव्य बारात निकाली गई।सर्वप्रथम गणमान्य लोगों को पगड़ी से सम्मानित किया गया।उसके बाद श्रीराम,सीता लक्ष्मण एवं हनुमान के रूप में रथ पर सवार देवताओं का पूजन किया गया। बारात मंदिर की परिक्रमा करते हुए घुरहूपुर निवासी तेजनारायण राय के दरवाजे पर पहुची और वहां से अपने गंतव्य स्थान पर आकर समाप्त हुई।बारात में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। पूरा वातावरण जय श्री राम के नारों से गूंज रहा था।
राम बारात एवं विवाह में भाग लेने के लिए देवरिया से चलकर ब्रह्मपुर पहुंचे जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राज नारायणाचार्य जी महाराज श्री राम मंदिर उधुरा पहुंचे। जहां अयोध्या से आए संत महामंडलेश्वर शिवराम दास जी पुर फलाहारी बाबा ने साष्टांग दंडवत कर अभिनंदन किया तत्पश्चात उन्हें आदर सहित सिंहासन पर विराजमान किया गया। सीता राम विवाह उत्सव के अवसर पर स्वामी राजनाराणाचार्यजी महाराज ने भगवान श्री राम का विवाह गीत गाकर वातावरण को देदीप्यमान कर दिया। सीताराम विवाह उत्सव देखने के लिए हजारों हजार की संख्या में लोग मौजूद थे।महिलाएं मंगल गीत गाकर वातावरण को गुंजायमान कर रही थी ।प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भिवानी हरियाणा से पधारे सुरेश बंसल एवं उनकी पत्नी संतोष बंसल ने वैदेही का कन्यादान किया और आगंतुक लोगों को दक्षिणा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। फलाहारी बाबा के द्वारा भी आगंतुकों का अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मान किया गया। वही मंदिर के महंत भरत दास जी ने सभी को आशीष प्रदान किया।
कार्यक्रम में कथावाचक बालसंत हरिदास जी,जगदीश दास,बालक बाबा,सुरेश बंसल, विजय मित्तल,हरिराम शर्मा,अरबिन्द पाण्डेय, राजकुमार पाण्डेय पुजारी मां कष्टहरणी धाम करीमुद्दीनपुर, दिवाकर पाण्डेय,सोनू मिश्र, दीनबंधु मिश्र,गोलू मिश्र,रिशु मिश्र,जगदीश पाण्डेय, रविन्द्र पाण्डेय,धन जी पाण्डेय,राम अवतार पाण्डेय,शम्भू नाथ पाण्डेय संयोजक गंगा समग्र दक्षिण बिहार प्रान्त,दिनेश ओझा पत्रकार,सुशील ओझा युवा भाजपा नेता,राजेश राय पिंटू शिक्षक,निमेश राय भाजपा नेता,रविशंकर राय संजू प्रधान लौवाडीह, सन्तोष राय,रंजीत राय रिंकू,गोपाल यादव पत्रकार,अवनीश राय पत्रकार समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।