Ghazipur ट्रक-कार की आमने-सामने की टक्कर में घायल महिला की अस्पताल में मौत
(नंदगंज) गाजीपुर। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अतरसुआं के पास कार और गलत दिशा से आ रही ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में घायल महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना में कार सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। गोरखपुर के पतिसां निवासी विनोद कुमार जायसवाल अपनी पत्नी इमरती देवी 55, पुत्र संदीप जायसवाल 28 और भतीजा रंजीत जायसवाल 36 के साथ वाराणसी से कैंसर का इलाज कराकर वापस अपने घर गोरखपुर जा रहे थे। इस बीच अतरसुआ में सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान इमरती देवी ने दम तोड़ दिया।