Ghazipur पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार अधेड़ की मौत
नंदगंज। थानाक्षेत्र के अतरसुआं गांव के पास फोरलेन पर पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सहेड़ी गांव निवासी ओंकारनाथ सुमन वाराणसी से बाइक से घर आ रहे थे। तभी अतरसुआं गांव के समीप फोरलेन पर अज्ञात पिकअप ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई और ओंकार गिरकर डिवाइडर से जा टकराए। घटना में उनके सिर में गंभीर चोट लगी। जिसके बाद पुलिस उन्हें लेकर नंदगंज नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गई, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने ओंकार को मृत घोषित कर दिया। मृतक एक पुत्र अंकित और एक पुत्री कृतिका समेत पत्नी सोनी को छोड़ गए हैं। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था