गाजीपुर। जिला अस्पताल के न्यू मेडिकल वार्ड में भर्ती वृद्धा मिजबुल निशा जी उम्र लगभग 65 वर्ष का हीमोग्लोबिन बहुत कम था जिनकों ब्लड की अति आवश्यकता थी जिसकी जानकारी मिलने पर सहयोगी सत्यार्थ राय जी गुडविल अस्पताल में कार्यरत बिना समय गवाए सदर अस्पताल आकर ब्लड दान करके मिजबुल निशा जी से मिलकर चले गए इससे पहले भी कई बार मिजबुल निशा जी को स्वयं ब्लड दान करके और अपने सहयोगियों से ब्लड दान कराकर ब्लड चढ़ाया जा चुका है। इस सराहनीय कार्य में समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह का सहयोग था।