Ghazipur 12 करोड़, 50 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क

 


  Ghazipur 12 करोड़, 50 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क 

जनपद गाजीपुर में अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की प्रेषित आख्या दिनांक 17.10.2022 पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक 23.10.2022 को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोह बंन्ध एवं समाज विरोधी अधिनियम 1986, के क्रियान्वयन हेतु श्रीमान जिलाधिकारी महोदय लखनऊ के द्वारा दिनांक 27.10.2022 को अनुपालन सम्बन्धी आदेश पारित किया गया जिसके आधार पर, अभियुक्त अफजाल अंसारी पुत्र शुभानुल्लाह अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी निम्न सम्पत्ति को कुर्क किया जा रहा है -

1.दिनांक 31.10.1998 को अभियुक्त द्वारा अपने संगठित अपराध से अर्जित किये धन से अपनी पत्नी फरहत अंसारी के नाम भूसम्पत्ति मोहल्ला डालीबाग तिलक मार्ग राममोहन राय वार्ड नं15 जोन 01 नियर बटलर गंज एक्सटेंसन बन्धा लखनऊ स्थित प्लाट नं 14 बी रकबा 6700 वर्ग अभियुक्त द्वारा संगठित अपराध से अर्जीत धन से भवन व बाउड्री वाल का निर्माण कराया है । 

उपरोक्त सम्पत्ति का बाजार मूल्य 12 करोड़ 50 लाख रुपये है।

 अवैध तरीके से अर्जीत धन से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना तथा अन्य अवैध क्रिया-कलाप किये जाने के कारण अभियुक्त उपरोक्त से सम्बन्धित अचल भू-सम्पत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा आज दिनांक 28.10.2022 को कुल बाजारू कीमत 12 करोड़ 50 लाख रुपये की भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी ।

 

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD