Ghazipur चोरी की बाइक और अवैध असलहे संग वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
गाजीपुर। अवैध असलहा और चोरी की मोटर साइकिल सहित वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पुलिस सोमवार को देखभाल क्षेत्र भ्रमण व तलाश वांछित अपराधी सुरागरसी में लगी थी। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने विशुनपुरा पुलिया के पास से मिथिलेश यादव पुत्र शिवानन्द यादव निवासी ग्राम कुबरी थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को सुबह समय करीब आठ बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक मोटर साइकिल पैशन प्रो तथा एक तमंचा मय जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर चार अपराधिक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य तथा आरक्षी अन्नत मौर्या व बृजेश यादव शामिल रहे।