*गाजीपुर के विनोद बने दिल्ली विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी के तौर पर एसिस्टेंट प्रोफेसर*




कासिमाबाद, गाजीपुर: स्थानीय विकास खण्ड कासिमाबाद के बेरुकहीं गांव निवासी विनोद सिंह कुशवाहा पुत्र राम बचन सिंह कुशवाहा का चयन महज 25 वर्ष की आयु में दिल्ली विश्वविद्यालय के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी फॉर एनसीवेब) के तौर पर राजनीति विज्ञान विषय में हुआ है। विनोद की प्रारंभिक शिक्षा गाजीपुर के प्रतिष्ठित नेशनल इंटर कॉलेज, कासिमाबाद से हुई। वह 2012 की इंटरमीडिएट परीक्षा में स्कूल के टॉपर होने के साथ- साथ जिले में भी उच्च स्थान पर रहे। विनोद की मेधा शक्ति के कारण भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के लिए चयन हुआ। इसके पश्चात वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली चले गए और वहीं से बी. एससी., एम. ए. व एम. फिल की डिग्री फर्स्ट डिवीजन के साथ प्राप्त की। विनोद यूजीसी की नेट जेआरएफ परीक्षा क्वालिफाई कर चुकें हैं और वर्तमान में जूनियर रिसर्च फेलो के तौर पर इग्नू के रिसर्च यूनिट, नई दिल्ली से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की सुप्रसिद्ध प्रोफेसर डॉली मैथ्यू के सुपरविजन में पीएच.डी कर रहे हैं। विनोद अपने लेखन और सामाजिक कार्यों द्वारा हमेशा सक्रिय रहते हैं। अभी तक इनके पांच रिसर्च पेपर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके साथ ही यू ट्यूब पर द गाइड यूथ चैनल के माध्यम से निःशुल्क ऑनलाइन अध्यापन और गाइडेंस द्वारा लगातार हजारों विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। विनोद ने बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी) चयनित होने पर अपने माता- पिता, परिजनों और समस्त शिक्षकों व मित्रों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। इनके चयन होने पर परिजनों, गुरुजनों, मित्रों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD