गाजीपुर: कासिमाबाद तहसील के नवागत SDM वीर बहादुर यादव सोमवार के दिन पदभार ग्रहण किया । पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों बातचीत में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी कार्यक्रमों को हर हाल में पुरा कराने को सुनिश्चित किया जाएगा । इसके साथ ही खलिहान तलाब जैसी अवैध जमीनों पर किसी का कब्जा होगा तो उसे हर हाल में अतिक्रमण हटाया जाएगा । नवागत उपजिलाधिकारी वीर बहादुर यादव कासिमाबाद तहसील का पदभार ग्रहण करने से पूर्व कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त SDM के पद पर तैनात रहे हैं । इससे पूर्व में वे जखनिया के उप जिलाधिकारी रह चुके हैं । मूल रूप से ये जौनपुर जनपद के मूल निवासी वीर बहादुर यादव हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज वाराणसी से स्नातक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी किया है । 2015 बैच के पीसीएस वीर बहादुर यादव इससे पूर्व हमीरपुर, गोंडा और कौशांबी में बतौर उपजिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं । आपको बताते चले कि कासिमाबाद के उप जिलाधिकारी रहे अकाश कुमार द्वारा लंबी छुट्टी पर जाने के बाद यहां का अतिरिक्त प्रभार मुहम्मदाबाद के उप जिलाधिकारी डा हर्षिता तिवारी के पास था । दशहरा और रामलीला को मध्य दे में रखते हुए तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा वीर बहादुर यादव को यहां का उप जिलाधिकारी बना कर भेजा दिया गया है , जिससे कि कानून व्यवस्था ठीक रखनें में कोई व्यवधान न हो ।