(नंदगंज)गाज़ीपुर।थाना क्षेत्र के धरवां गांव के पास शुक्रवार की देर शाम रेलवे लाइन के निकट एक अज्ञात अंधेड़ का शव मिला। मृतक की उम्र करीब 62 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। लोगों ने ट्रेन से धक्का लगने के कारण मौत की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मर्चरी में भेज दिया। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सायं 7 बजे ग्रामीणों ने धामूपुर धरवां रेलवे ट्रैक के किनारे शव देखा और पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची नंदगंज पुलिस ने मृतक के जेब की तलाशी ली, लेकिन ऐसी सामग्री नहीं मिली जिससे उसकी पहचान हो सके। आशंका है कि उक्त व्यक्ति की ट्रेन के धक्के से मौत हुई है। एसआई रमेश कुमार पटेल ने बताया कि धरवां में रेलवे ट्रैक पर विक्षिप्त अंधेड़ का शव मिला है। शव को मर्चरी में रखा गया है और शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
अज्ञात अधेड़ का मिला शव
रविदेव गिरि पत्रकार
0
Tags
Breaking news