गाजीपुर। मनिहारी ब्लाक के सराय गोकुल में आज नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया मौके पर उपस्थित पूर्व छात्र नेता व जिला पंचायत प्रत्याशी पीयूष विक्रम यादव ने शोक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि नेता जी हमलोगो के गार्जियन स्वरूप थे नेता जी के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है आदरणीय नेता जी गरीबों शोषितों वंचितों छात्र नवजवानों किसानों की आवाज को सड़क से संसद तक बुलंद कर हक अधिकार कि लड़ाई लड़कर पक्ष विपक्ष हर जगह एक मिसाल कायम किये थे आदरणीय नेता जी के चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं मौके पर उपस्थित हजारों नवजवानों ने जोरदार नारा लगाया जब तक सूरज चांद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा, नेता जी अमर रहे, धरतीपुत्र अमर रहें, उपस्थित छात्र नेता पीजी कालेज चन्द्रजीत यादव प्रत्याशी महामंत्री, रमेशचंद्र यादव, रामप्रसाद यादव पूर्व प्रधान,पारस यादव,रामू यादव,भीम राम, कल्याण, दुर्गेश, अमित, सर्वेश, सोनू, प्रमोद यादव, राजेश राजभर, शुभम् यादव,दीपक यादव उपस्थित रहे।