चोरी के कम्प्यूटर व सिलिंडर के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

 




गाजीपुर। चोरों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए गाजीपुर पुलिस ने तीन चोरों/नकबजनों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।

अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक थाना शादियाबाद घनानन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पुष्पेश चन्द्र दुबे व अभिराज सरोज मय हमराही टीम के साथ अभियुक्त मनीष कुमार पुत्र सुबेदार राम ग्राम इब्राहिम पुर थाना भुडकुडा गाजीपुर,राजन राजभर पुत्र प्रदीप राजभर निवासी ग्राम गुरैनी थाना शादियाबाद तथा राहुल भारद्वाज पुत्र रामसुरत भारद्वाज निवासी ग्राम इब्राहिम पुर थाना भुडकुडा गाजीपुर को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम ने उनके कब्जे से, चोरी के एक मुकदमें से सम्बंधित एचपी का लैपटाप, एक एलईडी मानिटर व एक ऐपशन एल 380 प्रिटर व एक माउस तथा दूसरे मुकदमे से सम्बन्धित एक सिलेण्डर व चोरी करने का उपकरण एक हथौड़ा, सलाई रिंच, पिलास, पेंचकस, सुम्ही व 06 चाभी व तीन मोबाईल फोन बरामद किया।

पुलिस को यह कामयाबी परेवा नहर से बैरमपुर की तरफ जाने वाले नहर पटरी मार्ग पर मिली। मुखबीर ने सूचना दी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति चोरी/नकबजनी के सामानों के साथ मौजूद हैं और कोई नयी योजना बना रहे हैं।

मुखबीर की सूचना पर हमराही पुलिस बल को वाहन को परेवा पुल के पास खडी कर पुलिस टीम अपने आप को छुपते छुपाते हुए आगे बढे़। आगे बढ़ने पर नहर के किनारे पटरी पर बैठे हुए तीनों व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखते ही भागने लगे। उन्हें एकबारगी दबीश देकर घेर घार कर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड लिया गया।

*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक द्वय पुष्पेश चन्द्र दूबे व अभिराज सरोज तथा आरक्षी जितेन्द्र यादव, दुर्गेश दूबे तथा कुलदीप कुमार शामिल रहे।

Previous Post Next Post

फास्टर अप्डेट्स के लिए जुड़िये हमारे टेलीग्राम चैनल से - यहाँ क्लिक करिये
SKIP AD