(सदर) गाजीपुर।कोतवाली के पोस्ताघाट पर शुक्रवार को स्नान करते समय गंगा में डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी हुई गई, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली। युवक अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गाजीपुर श्मशान घाट आया था।तरछा चौबेपुर गांव निवासी गुड्डू राजभर (40) वाराणसी मेें मजदूरी का कार्य करते थे। सुबह दुल्लहपुर निवासी उनकी सास दुलारी देवी (65) का निधन हो गया था। सूचना मिलते ही वह वाराणसी से गाजीपुर के लिए रवाना हो गए। वह श्मशान घाट पहुंचे। दाहसंस्कार के बाद अन्य रिश्तेदारों के साथ स्नान करने के लिए नगर कोतवाली के पोस्ताघाट पहुंचे। जहां पैर फिसलने से वह डूब गए। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक मजदूर का पता नहीं चल सका था।