समाजवादी पार्टी के संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव के अस्वस्थ होने की सूचना पर बिधायक मन्नू अंसारी ने जुम्मे की नमाज़ में उनके स्वस्थ होने के लिए दुआ की।उसके उपरांत उन्होंने करीमुद्दीनपुर में मां कष्टहरणी भवानी के दरबार में आयोजित नेताजी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना सभा में सम्मिलित होकर मां का दर्शन पूजन किया।कष्टहरणी धाम के पुजारी राजकुमार पाण्डेय ने पूजन सम्पन्न कराया।बिधायक मन्नू अंसारी को मां की चुंदरी भेंट की।पूजन का कार्यक्रम वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय के द्वारा सम्पन्न कराया गया।इस मौके पर मन्नू अंसारी ने मंदिर के पूर्व पुजारी हरिद्वार पाण्डेय से मुलाकात कर उनसे उनके स्वास्थ्य का हाल चाल लिया और उनसे भी आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर मन्नू अंसारी ने कहा की जनता का प्रेम और प्रार्थनाएं नेताजी को ताकत दे और वे जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच आए।